छत्तीसगढ़: 9 बजे, 9 मिनट, नई उम्मीद / दिवाली के दीयों से रोशन हुई रात, लोग बालकनी और छतों पर आए, टॉर्च और मोबाइल की रोशनी के साथ पटाखे भी चले
छत्तीसगढ़ में बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में प्रधानमंत्री की अपील पर गांव में भी लोगों ने अपनी झोपड़ियों को दियों से रोशन कर दिया।
रायपुर. कोराेनावायरस के संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 दीये जलाने या फिर टाॅर्च की रोशनी करने की अपील की है। ऐसे में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में 9 बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी और छतों पर आ गए। इस दौरान दिये, मोमबत्ती जलाने के साथ ही मोबाइल और टॉर्च से रोशनी भी की गई। सड़क पर भी ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी मोमबत्ती जलाकर इस लड़ाई में एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान आसमान में पटाखों की रोशनी और शोर भी सुनाई दिया, तो कई स्थानों पर मंदिरों की घंटियां भी बजती रहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकजुटता दिखाने की अपील पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान भी साथ आए। ड्यूटी पर रहने के दौरान उन्होंने जहां से वहीं मोमबत्ती जलाई।
बिलासपुर में किया गया महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का जाप
बिलासपुर स्थित शुभम विहार स्थित जेपी हाईट्स विकास समिति ने बिजली बंद कर दीप प्रज्जवलित किया। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र आदि का पाठ किया। सनातन तरकीब से मुसीबत के समय सेवारत चिकित्सक, नर्सेज, पुलिस, मीडिया, बैंकर्स, विद्युत व आवश्यक सेवाओं दे रहे समस्त कर्मवीरों के प्रति आभार प्रकट किया।
बिलासपुर स्थित शुभम विहार में लोगों ने जहां दिये जलाए वहीं आपात सेवाओं में लगे लोगों के लिए महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र का पाठ किया।
सुबह से ही लोगों ने शुरू कर दी थी तैयारियां
इससे पहले सुबह से ही लोगों ने घरों से दिवाली के दीये निकालने शुरू कर दिए थे। वहीं, बाजार में दुकानों के बाहर एक बार फिर दीये सज गए। कई तो ऐसे लोग भी थे, जो खरीदारी करने के लिए पहुंचे। लोगों का कहना है कि यह एकजुटता दिखाने का समय है। शाम होते-होते जिनके पास दिये नहीं थे, उन्होंने आटे से ही दिये बनाए और अपने घरो की बालकनियों को लाइट बंद कर दियों की रोशनी से जगमग कर दिया। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यह खुशी मनाने का समय नहीं है। हालांकि, इस बीच लोगों से भीड़ नहीं लगाने और घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment