New Delhi> देश भर में 18 अप्रैल से 31 मई तक लगेगा दूसरा लॉकडाउन, कोरोना का हराने के लिए सरकार को दिया प्रस्ताव - News Aaj Tak | CG News | MP News | Hindi News | हिंदी समाचार

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 6, 2020

New Delhi> देश भर में 18 अप्रैल से 31 मई तक लगेगा दूसरा लॉकडाउन, कोरोना का हराने के लिए सरकार को दिया प्रस्ताव


देश भर में 18 अप्रैल से 31 मई तक लगेगा दूसरा लॉकडाउन, कोरोना का हराने के लिए सरकार को दिया प्रस्ताव




लाॅकडाउन 2.0 की सिफारिश भी.18 अप्रैल से 31 मई तक दूसरा लॉकडाउन होने पर ही हालात सामान्य होने का संकेत, कैम्ब्रिज के छात्र का शाेध- 21 दिन का लॉकडाउन भारत के लिए नाकाफी, इससे हालात नहीं सुधरेंगे

नई दिल्ली | काेराेनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश काे लाॅकडाउन के एक अाैर चरण से गुजरना पड़ सकता है। स्वास्थ्य, प्रबंधन, लाॅजिस्टिक्स अाैर फाइनेंस से जुड़े विशेषज्ञाें की एक समिति ने मई में दूसरे लाॅकडाउन की सिफारिश की है। प्रधानमंत्री की अाेर से देशव्यापी लाॅकडाउन की घाेषणा से कुछ दिन पहले 17 मार्च काे यह रिपाेर्ट तैयार की गई थी। इसमें 20 मार्च से 12 अप्रैल के बीच देश में लाॅकडाउन के पहले चरण की सिफारिश की गई थी। देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन लागू है। इस रिपाेर्ट में 17 अप्रैल से बंदिशें कम करने के बाद 18 से 31 मई तक दाेबारा लाॅकडाउन की सिफारिश की गई है। रिपाेर्ट में कहा गया है कि उसके बाद ही हालात सामान्य हाेने शुरू हाेंगे।




केंद्र लॉकडाउन जैसा सख्त कदम नहीं उठाता तो भारत में कोरोना संकट भयावह हाे सकता था। सितंबर तक करीब 90 करोड़ लोग काेराेना प्रभावित हो सकते थे, माैताें का अांकड़ा 42 लाख तक पहुंच सकता था। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधार्थियों ने अध्ययन में यह दावा किया है। इसके अनुसार मौजूदा लाॅकडाउन काफी नहीं है।

यह भी पढ़े BREAKING NEWS - छत्तीसगढ़ में 13 नए DSP कोमिली नियुक्ति, देखिए लिस्ट ...

तीसरी स्थिति यह है कि 25 मार्च के लॉकडाउन को बढ़ाकर 13 मई तक कर दिया जाए। ऐसे में इस दिन कुल मरीज 1546 होंगे, जबकि सक्रिय 10 मरीज ही हाेंगे। कोरोना प्रभावित कई देशाें के आंकड़ों का अध्ययन कर शोधार्थी इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।15 अप्रैल तक बंदी का पूरी तरह पालन किया तो इस दिन भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 113 होगी, जबकि कुल मरीज 1465 होंगे। इसके बाद लॉकडाउन 21 दिनों के लिए खोला, ताे 6 मई को सक्रिय मरीज 2731 होंगे, जबकि कुल मरीज 6458 होंगे।

देश को 13 मई तक लॉकडाउन किया जाए ताे मरीजों की संख्या 10 तक रह जाएगी। कैम्ब्रिज के सेंटर फॉर मैथेमैटिकल साइंसेज के शोधार्थी राजेश सिंह व आर अधिकारी ने कहा कि 25 मार्च को लॉकडाउन नहीं हाेता ताे हालात काफी भयावह होते।

14 comments:

  1. Lockdown निश्चित रुप से बढ़ना चाहिये यही एक मात्र उपाय है ।

    ReplyDelete
  2. Second lockdown is compalsary for wealth

    ReplyDelete
  3. Modi ji ko jo right lage hum modi bhakt hai

    ReplyDelete
  4. Desh ki janta ke liye jo behtar ho sarkar ko vo Decision lena chahiye jai hind jai bharat

    ReplyDelete
  5. It is must if we want free our country from corona finally.

    ReplyDelete
  6. We Need a Proper Lock Down to fight Against Conona Virus. In some Area of india people Doesn't Aware of Situation ,I think lock Down Should be Extended But its Should be Proper

    ReplyDelete
  7. Jisme sabhi janta ki bhalai ho aisa dicision hum hamare PM sir modi ji chahte hai.aap jo bhi dicision lenge hame wo sirodhary hai.

    ReplyDelete
  8. In Pune & Mumbai some people are not following lock down government should take action against them.

    ReplyDelete
  9. सरकार को जो उचित लगे

    ReplyDelete
  10. Govt.ko jo sahi lage vahi kare......hum modi ji ke saath h.

    ReplyDelete
  11. Govt.ko jo shi lge desh k lia....Wo nirnay le...Hm saath hsi

    ReplyDelete

Post Bottom Ad

close