CG News सीएम बघेल ने कहा- जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाए, डीजीपी डीएम अवस्थी को दिए ये निर्देश - News Aaj Tak | CG News | MP News | Hindi News | हिंदी समाचार

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 31, 2020

CG News सीएम बघेल ने कहा- जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाए, डीजीपी डीएम अवस्थी को दिए ये निर्देश

सीएम बघेल ने कहा- जवानों के मानसिक तनाव को दूर करने के लिए विशेष कदम उठाए, डीजीपी डीएम अवस्थी को दिए ये निर्देश

रायपुर | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस महानिदेशक को पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों के मानसिक तनाव से राहत देने के लिए विशेष कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। बघेल ने कहा है कि कई बार, सुरक्षा बलों के जवानों के बीच तनाव के कारण, मामूली मामलों पर आपसी विवाद के कारण, हिंसक घटनाएं होती हैं, जिसके लिए उनके परिवार के सदस्यों को अपने पूरे जीवन पछतावा करना पड़ता है जो गंभीर चिंता का विषय है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सैनिकों को विषम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम करना है। जवानों में काम का बोझ, परिवार से दूरी और मनोरंजन की कमी, तनाव और अवसाद का कारण बनता है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जवानों के लिए अनुकूल माहौल बना हो। तनावग्रस्त जवानो की काउंसलिंग नियमित रूप से मनोवैज्ञानिकों की मदद से की जानी चाहिए।

 

जवानों के लिए योग, खेल गतिविधियां और मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए, ताकि उनके मानसिक तनाव से छुटकारा पाया जा सके। उन्होंने कहा कि सैनिकों को छुट्टी देने की प्रक्रिया को सरल बनाना आवश्यक है। सैनिकों की इकाइयों में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करें कि वे घर जैसा महसूस करें और अकेलापन महसूस न करें। समय-समय पर जवानों का मेडिकल चेकअप भी किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

close