राज्य में कोरोना
के 33 नए मामले, 372 सक्रिय मामले,
रायपुर।
छत्तीसगढ़ में रविवार दोपहर तक कोरेना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। इसमें
जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2 पॉजिटिव
मिले हैं। जबकि निजी लैब टेस्ट में रायपुर से 2 और बिलासपुर से 1 मरीज की पहचान की गई
है। इसके बाद राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 374 हो गए। राज्य में अब तक कोरोना
संक्रमण के 479 मामले सामने आए हैं।
कांकेर के कोरोना संक्रमित रोगियों में से तीन को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ, कांकेर जिले में 16 सक्रिय कोरोना रोगी हैं। साथ ही राज्य में सक्रिय रोगियों की कुल संख्या 374 हो गई है। बता दें कि अब तक 105 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घरों में वापस आ चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना
344 सक्रिय
मामले: दुर्ग -1, राजनांदगांव -34, बालोद -13, बेमेतरा -15, कवर्धा -7, रायपुर -5 (मृत्यु -1), धमतरी -3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 13, गरियाबंद -1, बिलासपुर -46 , रायगढ़ -13, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली -81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा 7, कोरिया -28, सूरजपुर -1, बलरामपुर -16, जशपुर -32, जगदलपुर -2, कांकेर- 19
102 मरीज रिकवर :
दुर्ग -10, राजनांदगांव -1, बालोद -11, कवर्धा -12, रायपुर -7, बलौदाबाजार -6, गरियाबंद -4, बिलासपुर 3, कोरबा -29, जांजगीर-चांपा -10, कोरिया 1, सूरजपुर - 7, मुंगेली -1
No comments:
Post a Comment