CG CORONA UPDATE News राज्य में कोरोना के 33 नए मामले, 374 सक्रिय मामले, तीन को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई - News Aaj Tak | CG News | MP News | Hindi News | हिंदी समाचार

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 31, 2020

CG CORONA UPDATE News राज्य में कोरोना के 33 नए मामले, 374 सक्रिय मामले, तीन को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई

राज्य में कोरोना के 33 नए मामले, 372 सक्रिय मामले, तीन को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार दोपहर तक कोरेना संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। इसमें जशपुर से 16, महासमुंद से 12 और कोरबा से 2 पॉजिटिव मिले हैं। जबकि निजी लैब टेस्ट में रायपुर से 2 और बिलासपुर से 1 मरीज की पहचान की गई है। इसके बाद राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 374 हो गए। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 479 मामले सामने आए हैं।


कांकेर के कोरोना संक्रमित रोगियों में से तीन को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसके साथकांकेर जिले में 16 सक्रिय कोरोना रोगी हैं। साथ ही राज्य में सक्रिय रोगियों की कुल संख्या 374 हो गई है। बता दें कि अब तक 105 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घरों में वापस आ चुके हैं।


छत्तीसगढ़ में कोरोना

 479 संक्रमित पाए गए: दुर्ग -11, राजनांदगांव -35, बालोद -24, बेमेतरा -15, कवर्धा -19, रायपुर -13, धमतरी -3, बलौदाबाजार -20, महासुंद -13, गरियाबंद -5, बिलासपुर -49, रायगढ़ - 13, कोरबा -44, जांजगीर-चांपा- 15, मुंगेली -82, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा -7, कोरिया -29, सूरजपुर -8, बलरामपुर -16, जशपुर -32, जगदलपुर 2, कांकेर- 19

344 सक्रिय मामले: दुर्ग -1, राजनांदगांव -34, बालोद -13, बेमेतरा -15, कवर्धा -7, रायपुर -5 (मृत्यु -1), धमतरी -3, बलौदाबाजार 14, महासमुंद 13, गरियाबंद -1, बिलासपुर -46 , रायगढ़ -13, कोरबा 15, जांजगीर-चांपा 5, मुंगेली -81, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा 7, कोरिया -28, सूरजपुर -1, बलरामपुर -16, जशपुर -32, जगदलपुर -2, कांकेर- 19

102 मरीज रिकवर : दुर्ग -10, राजनांदगांव -1, बालोद -11, कवर्धा -12, रायपुर -7, बलौदाबाजार -6, गरियाबंद -4, बिलासपुर 3, कोरबा -29, जांजगीर-चांपा -10, कोरिया 1, सूरजपुर - 7, मुंगेली -1


 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

close