मुंगेली / बेटी
को ले जाने से नाराज पिता ने लिया बदला, अधेड़ को उतारा मौत के घाट
मुंगेली | शहर में
सोमवार शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला। मृतक खून में लथपथ था। उसकी किसी ने
बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना दाऊ पारा इलाके के कैनाल रोड की है। लाश बिलासपुर
रोड से मुंगेली जिला अस्पताल की सड़क पर मिली थी। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने
शव देखा और पुलिस को सूचना दी। सड़क सुनसान थी और अंधेरा था। इसका फायदा उठाकर
आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
लाश मिलने के बाद
पुलिस को लग रहा था कि किसी दुश्मनी के चलते हत्या किया गया होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। लाश
से कुछ कदम की दूरी पर एक साइकिल पड़ी मिली है। मृतक की पहचान करही देवरी के रहने वाले
झुमुक राम यादव के रूप में हुई, प्रारंभिक जांच में पता
चला है कि मृतक का कुंज राम यादव नाम के एक व्यक्ति के साथ विवाद था। पुलिस ने
कुंजाराम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और उसे सारी बातें बताईं। दरअसल कुंजाराम की बेटी को मृतक के परिवार का एक युवक उसे अपने साथ भगा के ले गया था।
No comments:
Post a Comment