Coronavirus Outbreak: असहाय लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए नगर निगम के फूड सप्लाई सेंटर को शहरवासियों का भरपूर सहयोग
बिलासपुर। निगम प्रशासन द्वारा शहर के गरीब, असहाय लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुरू किए गए फूड सप्लाई सेंटर को शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। गुरुवार को शहर के व्यवसायियों द्वारा 135 क्विंटल चावल, साढ़े 29 क्विंटल दाल और 150 लीटर खाने का तेल दान में दिया गया।
शहरवासियों को कोरोना वायरस से बचाने निगम प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। लॉक डाउन के कारण गरीब, असहाय, रोज कमाने खाने वाले मजदूरों के समक्ष भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए मेयर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन और कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में फूड सप्लाई सेंटर शुरू किया गया।
सप्लाई सेंटर के माध्यम से निगम क्षेत्र के सकरी, कोनी, बिरकोना, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, तालापारा, मगरपारा आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद गरीब, असहाय, लोगों को निशुल्क राशन सामग्री फूड सप्लाई सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। गुरुवार को ऐसे 1300 घरों में निशुल्क राशन सामग्री निगम के सभी जोन कमिश्नर द्वारा घर पहुंचा कर दिया गया।
फूड सप्लाई सेंटर के निस्वार्थ कार्यों को देख कर शहर के व्यवसायी वर्ग भी यहां अनाज दान देने सामने आ रहे हैं। गुरुवार को राजश्री पान मसाला वाले प्रमोद जैन द्वारा 120 क्विंटल चावल और 25 क्विंटल दाल दान दिया गया। इसी तरह शिवा गेंदले कांट्रेक्टर एवं पार्टनर द्वारा 15 क्विंटल चावल और साढ़े चार क्विंटल दाल दिया गया, ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन द्वारा 5 क्विंटल दाल और कंसलटिंग इंजीनियरिंग एसोसिएशन द्वारा 150 लीटर खाने का तेल दान में दिया गया।
इधर त्रिवेणी भवन, रैन त्रिवेणी भवन, रैन बसेरा, सिंधी कॉलोनी सामुदायिक भवन, सकरी सामुदायिक भवन, राजकिशोर नगर समुदायिक भवन और अन्य जगह रुके व जरूरतमंद लोगों 273 लोगों को सुबह का चाय नास्ता, दोपहर का भोजन, शाम का चाय नास्ता और रात का भोजन पैकेट उपलब्ध कराया गया।
27 घरों में किया गया होम डिलीवर
गुरुवार को सुबह 8 से 12 बजे तक शहर के 27 लोगों ने राशन सामान, भोजन पार्सल और दवाइयां होम डिलीवर करने के लिये काल किया था, जिसपर दोपहर तक सभी काल करने वालों के घरों में सामान डिलीवर किया गया।
गुरुवार को सुबह 8 से 12 बजे तक शहर के 27 लोगों ने राशन सामान, भोजन पार्सल और दवाइयां होम डिलीवर करने के लिये काल किया था, जिसपर दोपहर तक सभी काल करने वालों के घरों में सामान डिलीवर किया गया।
No comments:
Post a Comment