छत्तीसगढ़ / नक्सलियों
में कोरोना का डर, बड़े नेताओं ने पर्चा जारी कर कहा-सुरक्षा बलों पर फिलहाल नहीं
करेंगे हमले
रायपुर. कोरोना महामारी का खौफ नक्सलियों को भी सता रहा है। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों में सक्रिय नक्सलियों की एक कमेटी में पर्चा जारी करके युद्ध विराम की घोषणा कर दी है। नक्सलियों की ओर से मलकानगिरी, कोरापुट, विशाखापटनम बॉर्डर डिवीजनल कमेटी के सचिव कैलाशम की ओर से तेलुगू भाषा में यह पर्चा जारी किया गया है। इसे हाथ से लिखा गया है। पर्चे में कहा गया है कि कोरोना के खतरे से पूरी दुनिया लड़ रही है, ऐसे में अभी नक्सलियों की ओर से सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा, लेकिन यदि सुरक्षाबलों की ओर से उन पर हमले होते हैं तो इसका जवाब दिया जाएगा। इस मामले पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जो पर्चे मिले हैं वह आंध्र-ओडिशा बॉर्डर इलाके के हैं।
बस्तर में पड़ेगा असर
पर्चे को जारी करने वाला कैलाशम इलाके के बड़े नक्सली लीडरों में से एक है। माना जा रहा है कि नक्सलियों की इस कमेटी के फैसले का असर देशभर के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी देखने को मिलेगा और बस्तर समेत अन्य इलाकों में जहां नक्सलवाद हावी है वहां भी युद्ध विराम की घोषणा हो सकती है। बस्तर में दंडकारण्य जोनल कमेटी नाम का नक्सल संगठन सक्रीय है। इसकी ओर से इस तरह की बातें नहीं कही गई हैं। जानकारों का मानना है नक्सलियों में कोरोना फैलने का डर है, ऐसे में इलाज के लिए वह बाहर आएंगे लिहाजा युध्द विराम के संदेश भेज रहे हैं।
यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ में कोरोना / कोरबा में मिला संक्रमित किशोर मरकज से ही लौटा, मस्जिद प्रबंधन ने दी झूठी जानकारी, 16 पर एफआईआर
भले ही नक्सली नेता युद्ध विराम के पर्चे गांव में रखकर गए हों। मगर छत्तीसगढ़ में पुलिस अभी युद्ध विराम के मूड में नहीं है, करीब चार दिनों पहले ही विशेष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने अफसरों की बैठक लेकर बड़े ऑपरेशन की तैयारी करने को कहा है। अगर ऐसा हुआ तो यहां ओडिशा, आंध्र की पुलिस टीमें भी शामिल होंगी। पिछले दिनों सुकमा में हुए अटैक में 17 जवान शहीद हो गए थे। ऐसे में नक्सलियों के इस पर्चे का कोई खास असर पुलिस के एक्शन पर नहीं पड़ेगा।
कोरोना से बचने के तरीके भी बताए
नक्सलियों ने पर्चे में लोगों से अपील की है कि वे बार-बार हाथ धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, गर्म पानी पियें और सर्दी-खांसी, बुखार होने पर सावाधानी बरतें। इसके अलावा पर्चे में कहा गया है कि कोरोना बीमारी भारत में उद्योगपति लेकर आये हैं।
No comments:
Post a Comment