Raipur > जन-धन खातों में मिलेंगे 500 रुपए, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, तीम महीने तक आएंगे पैसे... - News Aaj Tak | CG News | MP News | Hindi News | हिंदी समाचार

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 6, 2020

Raipur > जन-धन खातों में मिलेंगे 500 रुपए, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, तीम महीने तक आएंगे पैसे...


जन-धन खातों में मिलेंगे 500 रुपए, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, तीम महीने तक आएंगे पैसे...


रायपुर. लॉकडाउन की वजह से बीपीएल परिवारों को मदद देने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर 3 अप्रेल से जन-धन खातों में 500 रुपए की रकम डाली जाएगी। लोग कभी भी इस रकम को निकाल सकते हैं। रकम निकालने के लिए बैंकों में एक साथ लोगों की भीड़ न लगें इसलिए ऑड-इवन (सम-विषम) नंबरों के तहत खातों में 3 से 9 अप्रैल तक जमा होंगे। रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। 500 रुपए की यह रकम तीन महीने तक यानी अप्रैल, मई और जून में भी जमा होगी। 


यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ / नक्सलियों में कोरोना का डर, बड़े नेताओं ने पर्चा जारी कर कहा-सुरक्षा बलों पर फिलहाल नहीं करेंगे हमले


जिलेभर में 6.42 लाख खाते 
राज्यभर के बीपीएल परिवारों के खातों में यह रकम जमा की जा रही है। केवल रायपुर जिले में ही 6.42 लाख जन-धन खाते हैं। बड़ी संख्या में खाते होने की वजह से 3 से 9 अप्रैल तक में यह रकम जमा की जा रही है। बैंक अफसरों ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास भी एटीएम, रुपे कार्ड या बीसी की सुविधा है वे बैंकों के बजाय इन्हीं जगहों से जाकर यह रकम निकाल लें। इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी। रकम जमा करने की जानकारी वाले पंपलेट बैंकों और एटीएम शाखाओं में चस्पा किए जाएंगे।

यह भी पढ़े - छत्तीसगढ़ में कोरोना / कोरबा में मिला संक्रमित किशोर मरकज से ही लौटा, मस्जिद प्रबंधन ने दी झूठी जानकारी, 16 पर एफआईआर


किस खाते में पैसे कब आएंगे 
लोगों के खाता नंबर की आखिरी संख्या के हिसाब से यह तय किया गया है। सम विषम संख्या के लिए तारीखें तय की गई हैं। 
  • 3 अप्रैल - 0 और 1
  • 4 अप्रैल - 2 और 3
  • 7 अप्रैल - 4 और 5
  • 8 अप्रैल - 6 और 7
  • 9 अप्रैल - 8 और 9 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

close