बिलासपुर पुलिस की सराहनीय पहल, डॉक्टरों को डोनेट किया सेनिटाइज़र और
दिलाया भरोसा पुलिस और प्रशासन हमेशा स्वास्थ्य विभाग के साथ![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiw1GLEWdY6JAtl5MbtOVywwmeX5qtOM4B2EaRlAhCHH8odiFkNU3k-nYrUFZ70SegD4mdasvXNjfwTTzFuFgVu-_mGwojyrZbwn_MSWMuevoSEGRjwvAQNYeovXE2FwTaOKB2JbhXgn5k/s640/Bilaspur-Police.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiw1GLEWdY6JAtl5MbtOVywwmeX5qtOM4B2EaRlAhCHH8odiFkNU3k-nYrUFZ70SegD4mdasvXNjfwTTzFuFgVu-_mGwojyrZbwn_MSWMuevoSEGRjwvAQNYeovXE2FwTaOKB2JbhXgn5k/s640/Bilaspur-Police.jpg)
बिलासपुर। देश विदेशों में मास्क, सेनिटाइजर एवं अन्य आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट की कमी की खबरें लगातार आ रही है जिससे डॉक्टरों में रोष देखा जा रहा है। बिलासपुर पुलिस ने इस मसले को संवेदनशीलता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर पहल कर भरोसा दिलाने का प्रयास किया है कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ सदैव खड़ी हुई है।
बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स मे 4 अप्रैल की शाम आईजी दीपांशु काबरा व पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर एडिशनल एसपी ओपी शर्मा व संजय ध्रुव की अगुवाई में सभी अधिकारी व थानेदार डॉक्टरों का धन्यवाद करने के लिए फूल और सेनिटाइजर भेंट करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया एवं संसाधन की कमी नहीं होने देने का भरोसा भी दिया है।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने भारतमाता का जयघोष लगाते हुए विशेष आभार भी किया।सभी चिकित्सकों ने भी पुलिस का धन्यवाद ताली बजाकर अभिवादन स्वीकार किया। चिकित्सकों ने भी पुलिस को इस महामारी की जंग से लड़ने के लिए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण बताया और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मुस्तैदी की तारीफ की।
No comments:
Post a Comment