कोंडागांव> नवीन पद के साथ रवि शंकर पांडेय ने संभाला यातायात का प्रभार - News Aaj Tak | CG News | MP News | Hindi News | हिंदी समाचार

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 2, 2020

कोंडागांव> नवीन पद के साथ रवि शंकर पांडेय ने संभाला यातायात का प्रभार

नवीन पद के साथ रवि शंकर पांडेय ने संभाला यातायात का प्रभार: कोंडागांव




कोंडागांव/- कोंडागांव यातायात नवीन पदस्थ रवि शंकर पाण्डेय ने अपना कार्यभार संभालते ही पूर्व में पदस्थ यातायात प्रभारी अर्चना दुरंधर को पुष्प वितरण कर विदाई दी साथ ही साथ लॉक डाउन के चलते गरीबो को भोजन भी कराया व जिन नागरिको के पास मास्क नही था उन्हें माक्स वितरण किया  आप को बता दे कि रवि शंकर पाण्डेय वर्तमान में उपनिरीक्षक के पद में बांसकोट में पदस्थ थे जो कि अब कोंडागांव यातायात पुलिस में अपना पद संभालेगे व वर्तमान कोंडागांव पदस्थ निरीक्षक यातायात प्रभारी अर्चना दुरंधर को नवीन पद के साथ रक्षित केंद्र में स्थान्तरित किया गया है


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

close