घर में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी, मर्डर या आत्महत्या..? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
घर में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी, मर्डर या आत्महत्या..? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
दंतेवाड़ा @ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दहशत के बीच नगर के पातररास इलाके में एक दंपत्ति की अचानक मौत की खबर से लोग दहशत में आ गए। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है।
हालांकि, पति-पत्नी का किसी ने मर्डर किया है या मौत का कारण कुछ और है, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।
दंतेवाड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 पातररास स्थित एक मकान में पति-पत्नी की लाश मिलने की खबर लगते ही मोहल्लेवासियों में भय का वातावरण छा गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पातररास में स्थित एक कच्चे मकान में पिछले कई महीनों से मृतक दोनों पति-पत्नी रहते थे। मृतकों का नाम क्या है और वे कहां के रहने वाले थे, इसका अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस तहकीकात में जुटी है। परिजनों एवं मकान मालिक से संपर्क किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment