छत्तीसगढ़ में 16 नए कोरोना के मरीज, सक्रिय
मामलों की संख्या बढ़कर 330, पढ़े पूरी खबर
रायपुर। राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या
लगातार बढ़ रही है। राज्य में फिर से नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इससे पहले आज,
एक मरीज स्वस्थ हो गया है, जिसे छुट्टी दे दी गई है और घर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले में 16 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, कोरिया के चिरमिरी में 16 मामले सामने आए हैं, चिरमिरी के आईटीआई में 16 लोगों को क्वारंटाइन किया था,वही इनमे 13 साल की 1 मरीज पॉजिटिव पायी गयी है, जिला अब सक्रिय मामले 26 हैं। जिले से 1 मरीज को छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल प्रशासन सभी को अंबिकापुर रेफर करने की तैयारी कर रहा है। सीएमएचओ डॉक्टर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
ये मरीज कौन से क्षेत्र से हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त की गई है, जिनमें से डोमनहिल से 8, गोदरिपारा -1, सोनमणि -2, बादीबाजार -1, हल्दीबाड़ी -3, पोड़ी के 1 रोगी सामने आए हैं।
No comments:
Post a Comment