बिरगांव में दो क्षेत्रों में बनाए गए कन्टेंटमेंट जोन,
लोगों को केवल चिकित्सा आपातकाल में बाहर आने की अनुमति
रायपुर। राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कोरोना पॉजिटिव वर्कर की मौत के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। यह मजदूर रायपुर के बिरगांव नगर पालिका क्षेत्र के उरला में एक कारखाने में काम करता था। अब शहर के इस हिस्से को सील किया जा रहा है। कलेक्टर ने लोगों के आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है। रावाभाठा क्षेत्र के प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने शिव मंदिर से सटे क्षेत्र, श्यामलाल दीप के पास का घर, रामविलाश साहू का घर, सुरेश साहू के घर से सटे मकान को कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया है। संक्रमित व्यक्ति गणपति इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में काम करता था।
एक संक्रमित बिरगांव के वार्ड नंबर 25 में भी पाया गया। अब इतवारी बाजार क्षेत्र के पास की सड़कें और मुख्य प्रवेश द्वार भीकम किराना स्टोर के पास के क्षेत्र को भी कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कन्टेनमेंट ज़ोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करेगा। सरकार के निर्देश के अनुसार, कन्टेनमेंट ज़ोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किसी भी वजह से लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। लोगों की स्वास्थ्य निगरानी, नमूनों की जाँच आदि के लिए यहाँ आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment