नारायणपुर में
सीएएफ जवान ने एके -47 से अपने सीनियर पर दागी गोलिया, दो की मृत्यु एक की हालत गंभीर
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में शुक्रवार देर
रात सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) के जवान ने अपने वरिष्ठों सहित साथी जवानों पर
गोलियां चला दीं। घटना में दो सैनिकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर
रूप से घायल हो गया। घायल अधिकारी को रायपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि सीएएफ के अमदाई वैली कैंप में सैनिकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। गुस्साए सहायक कमांडर घनश्याम कुमेटी ने अपने साथियो पर एके -47 राइफल से फायर किया। इस फायरिंग में जवान पीसी बिंदेश्वर साहिनी और रामेश्वर साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्लाटून कमांडर लक्षाराम प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया।
No comments:
Post a Comment