खरगोन में मिले कोरोना पॉजिटिव
12 नए मरीज, एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित
MP News खरगोन | जिले में खरगोन में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 12 नए रोगियों के मिलने के साथ, जिले में सकारात्मक रोगियों की संख्या 137 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटों में 43 नए मरीज मिले हैं। शुक्रवार को राजभवन से 3 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। राजभवन में अब तक 10 पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं, भोपाल में कोरोना के आधे से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए हैं। भोपाल में अब तक 957 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल सकारात्मक रोगियों की संख्या १५१२ है। जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या ५५५ है। वहीं, इंदौर में पिछले 24 घंटों में 87 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 3 लोगों की भी मौत हो गई है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है। इसी समय, जिले में संक्रमितों की संख्या 3431 तक पहुंच गई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने इसकी पुष्टि करते हुए एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े सात हजार को पार कर गया है। हर दिन यहां सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल में सक्रिय रोगियों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है। भोपाल में अब तक 1395 कोरोना संक्रमणों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 54 लोगों की मौत हो गई है और 903 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं।
No comments:
Post a Comment