कामयाबी / सुकमा
में एक लाख के इनामी सहित तीन नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद
सुकमा. चिंतागुफा पुलिस ने शुक्रवार को तोकनपल्ली के जंगलों की घेराबंदी कर एक लाख के इनामी नक्सली कुंजाम लखमा, सोड़ी दुला और माड़वी हुंगा को गिरफ्तार कर शनिवार को स्थानीय न्यायालय में पेश किया। यहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
बताया गया कि कुंजाम लखमा नागाराम आरपीसी में मिलिशिया प्लाटून सेक्शन सी के कमांडर के रूप में सक्रिय था। इसके अलावा दुला मिलिशिया सदस्य और हुंगा चेतना नाट्य मंडली सदस्य के रूप में नक्सली संगठन से जुड़े हुए थे। पकड़े गए नक्सलियों के पास से दो नग इनेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो नग जिलेटिन कैप्सूल, तीन मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तोकनपल्ली और केरलापेंदा गांव में नक्सलियों की उपस्थित की मुखबिरी से मिली सूचना के बाद शुक्रवार सुबह चिंतागुफा थाना प्रभारी संदीप चंद्राकर की अगुवाई में जिला पुलिस बल और एसटीएफ जवानों की संयुक्त टुकड़ी धरपकड़ के लिए रवाना हुई थी। तोकनपल्ली के जंगलों की घेराबंदी कर यहां छिपे तीन नक्सलियों को जवानों ने अपनी गिरफ्त में लिया।
No comments:
Post a Comment